दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जिस प्रकार से भाजपा और कांग्रेस का सफाया किया उसे देख अच्छे अच्छे राजनीती माहिर अचम्भे में हैं । दिल्ली में आम आदमी की भारी जीत से लबरेज जौनपुर में आप पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह से जश्न में डूब गये। पार्टी कार्यालय पर बैण्ड बाजे धुन पर नाच गाना हुआ अबीर गुलाल उड़ाये गये और पटाखा फोड़कर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई। जिला संयोजक अनुराग मिश्रा ने कहा कि यह जीत सच्चाई की जीत है आम जनता की जीत और मोदी सरकार द्वारा किये गये झूठे वादे का जवाब है।
↧