जौनपुर। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पवित्र पर्व रक्षाबंधन शनिवार को है जिसको लेकर बाजार में चहल-पहल तेज हो गयी। खरीददारों की बढ़ती भीड़ के चलते नगर का बाजार गुलजार हो गया है। देखा जा रहा है कि नगर के ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, भण्डारी, सिपाह, अम्बेडकर तिराहा, कलेक्टेªट तिराहा, लाइन बाजार, सिपाह सहित अन्य क्षेत्रों में राखी की दुकानें सज गयी हैं। यहां बहनों के अलावा भाइयों द्वारा खरीददारी की जा रही है। दुकान पर लगे ध्वनि विस्तारक के माध्यम से रक्षाबंधन के गीत बज रहे हैं जिससे माहौल बदल गया है। त्योहार के मात्र दो दिन शेष रहते जहां शादी-शुदा बहनें अपने मायके की ओर रूख कर दी हैं, वहीं दूर-दराज रहने वाले भाई बहनों के घर पहुंचना शुरू कर दिये हैं। वहीं दूसरी ओर मिठाई की दुकानें भी गुलजार हो गयी हैं।
↧