Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

मानिक चौक से राजा साहब के फाटक पर तत्काल अतिक्रमण हटवाने का निर्देश |

$
0
0
 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज पूर्वान्ह जोगियापुर, सद्भावना पुल, किला, मानिकचौक, शाहगंज पड़ाव, सकरमण्डी तिराहा, बड़ी मस्जिद, बेगमगंज चुंगी, ओलन्दगंज मछलीशहर पडाव, बदलापुर पडाव, कलीचाबाद तिराहा, नईगंज, पालिटेक्निक चौराहा आदि का निरीक्षण किया। सकरमण्डी तिराहा, बेगमगंज चुंगी, बड़ी मस्जिद, मानिकचौक पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ कार्यो का निरीक्षण किया। अधि0अधि संजय शुक्ला को बडी मस्जिद के मल्हनी रोड़ तिराहे के मकान का अतिक्रमण एवं मानिक चौक से राजा साहब के फाटक पर तत्काल अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया ताकि किला रोड़ से अटाला एवं हिन्दी भवन से मानिक चौक रोड़ वनवे के स्थान पर दोनो तरफ वाहन आने जाने की सुविधा हो सके। अधि0अभि0 एस0सी0 सोनोदिया को विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 गोपाल कृष्ण सारस्वत को बेगमगंज चुंगी तिराहे के साथ ही अन्य स्थानों पर सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर में सड़क पर अतिक्रमण कर आस्थायी दुकान लगाने वालो को सचेत किया है कि सड़क पर दुकान न लगाये अन्यथा दुकानदार को नोटिस देकर नगर पालिका द्वारा चालान की कार्यवाही की जायेगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>