Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

आर0डी0एम0 शिया ट्रस्टी कमेटी का चुनाव सम्पन्न ।

$
0
0
 जौनपुर । आर0डी0एम0 शिया ट्रस्टी कमेटी का चुनाव सम्पन्न । उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एस0डी0एम0 सदर राकेश कुमार पटेल चुनाव अधिकारी के मौजूदगी में निर्धारित कार्यक्रम पर विभिन्न पदों पर ट्रस्ट के सदस्यों की मौजूदगी में नामांकन की प्रक्रिया की गई । अध्यक्ष पद के लिए मौलाना तहजीबुलहसन , उपाध्यक्ष पद पर हाजी सिराज मेंहदी , सचिव पद पर सै0 मो0 हसन तनवीर , संयुक्त सचिव पर जावेद सुल्तान व कार्यकारिणी सदस्य पर गुलाम मेंहदी ए सै0 हसन मूसा  व हैदर अब्बास नौशू ने पर्चा भरा चुनाव अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान इन सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किए जाने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य हाजी सिराज मेंहदी , मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी , सै0 नजमुलहसन नजमी , सै0 अली शब्बर , शमशीर हसन , सै0 अब्बास हैदर , मौलाना सै0 हसन मेहदी , सै0 मो0 मुस्तफा , फैसल हसन तबरेज , गुलाम मेहदी , अजीज हैदर हेलाल , हसीन असगर जैदी आदि सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी ।

 





 Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>