Quantcast
Channel: हमारा जौनपुर हमारा गौरव हमारी पहचान
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

महिलाओ को सशक्तिकरण की नई सौगात |

$
0
0



जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रेक्षा गृह में आज वूमेन पावर लाईन 1090 के प्रति महिलाओ युवतियों को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के  मुख्य अतिथि 1090 के प्रभारी आई जी नवनीत सिकेरा थे। उन्होने 1090 के बारे में विस्तार से मौके पर मौजूद महिलाओ और युवतियों को जानकारी देते हुए अपील किया कि पीड़ित महिलाए तुरन्त 1090 पर काल करे जिससे समय से पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर सके।वैसे तो उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार शिक्षा ,स्वास्थ्य से लेकर कई क्षेत्रो में विकास का काम कर रही है लेकिन सबसे जादा कार्य महिलाओ की सुरक्षा को ध्यान में रख कर किया जा रहा है | आये दिन हो रहे महिला उत्त्पिणन को ध्यान में रखते हुए अखिलेश सरकार ने वूमेन लाईन के नाम से 1090 नम्बर की शुरुआत किया | इस नम्बर को चालू करने का जो मुख्य मकसद प्रदेश सरकार का था वो यही था की महिलाए बिना डरे अपनी शिकायत सीधे दर्ज कराये और पुलिस द्वारा उनकी मदद कराई जा सके |


सरकार द्वारा चलाई जा रही वूमेन पावर लाईन 1090 के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए जौनपुर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में "महिलाओ को सशक्तिकरण की नई सौगात"नाम से एक सेमिनार का आयोजन हुआ | सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे पुलिस महानिरीक्षक वूमेन पावर लाईन उत्तर प्रदेश नवनीत सिकेरा ने कालेज की छात्राओ और महिलाओ को जागरूक करने का काम किया | आईजी ने बताया की इस सेमिनार का मुख्य मकसद लोगो को जागरूक करना है जिससे लोग अपनी पुरानी मानसिकता बदल सके और किसी भी तरह का उत्त्पिणन होने पर सीधे 1090 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज काराए जिससे उनकी मदद हो सके और महिलाओ को सुरक्षा मुहैया कराई जा सके |


महिलाओं को जागरूक करने के लिए आईजी नवनीत सिकेरा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से चल चित्र दिखा कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया | कुछ फोन काल की रिकार्डिंग भी लोगो को सुनाई गई जिससे जो महिलाए इस बात को लेकर परेशान हो की फोन पर उनके साथ पुलिस द्वारा कैसा बर्ताव किया जायेगा उससे वो पूरी तरह भयभीत ना हो और बिना किसी डर या भय के 1090 पर फोन करे और वहा के लोग बड़े ही प्यार से उनकी समस्या को दर्ज करेगे और सम्बंधित थाने को फोन कर उनको सहायता उपलब्ध कराएंगे | इतना ही नही जिस महिला ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है उसकी पहचान भी गोपनीय रही जाती है | आईजी ने बताया की अब तक 5 लाख 65 हजार से जादा शिकायते आ चुकी है जिसमे से 5 लाख 46 हजार से जादा शिकायतों का निस्तारण हो चुका है बाकि की शिकायतों के निस्तारण का कार्य भी एचसीएल रहा है पुलिस महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा ने बताया की वर्ष 2012 तक 1600 से 1800 तक शिकायते मिलती थी लेकिन अब प्रतिदिन 2000 शिकायते मिलती है जिनका निष्तारण भी किया जा रहा है | साथ ही उन्होंने ये भी कहाकि उन्हें ख़ुशी है की ओग जागरूक हुए है और अपनी शिकायते दर्ज करा रहे है लेकिन वूमेन पॉवर लायीं भी उनकी शिकायतों के निष्तारण से पीछे हटने वाला नही है और सबसे जादा ख़ुशी उन्हें तब होगी जब शिकायतों की संख्या कम हों शुरू होगी और महिलाओं का उत्तपिनन करने से पहले लोगो को उसके अंजाम का भय होगा |


जौनपुर जिले में होने वाले "महिलाओ को सशक्तिकरण की नई सौगात"नाम के सेमिनार में पहुचे आईजी नवनीत सिकेरा ने बताया की अब तक साढ़े बारह हजार जौनपुर की लडकियों की मदद 1090 के माध्यम से हुई है लेकिन किसी को भी इसका पता नही है क्योकि 1090 महिलाओ के सम्मान को ध्यान में रखते हुए उनकी गोपनीयता बनाये रहता है साथ ही उनको सहायता उपलब्ध करा देने के बाद भी वूमेन पॉवर लाईन 1090 उनसे तीन बार फीड बैक लेता है की कही उन्हें कोई परेशानी तो नही है |- यूपी के कई जिलो में महिलाओ के लिए सेमिनार करने के बाद जौनपुर में सेमिनार करने पहुचे आईजी नवनीत सिकेरा ने सेमिनार में पहुची अल्द्कियो के बीच जा कर उनसे बात की और उनको जागरूक करने का काम किया | उन्होंने कहाकि उन्हें मेरठ और नॉएडा जैसे बड़े शहरों की अपेक्षा जौनपुर में महिलाओ से जादा रिस्पांस मिला जिस तरह से यहाँ की लडकियों ने बड़े ही बेबाकी से अपनी बातो को सेमिनार सबके सामने रखा उससे एक बात साफ़ होती है की यहाँ की महिलाए और लड़कियां जादा जागरूक है |


इस मौके पर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने भी महिलाओ , युवतियों और छात्राओ का हौसला औफजाई करते हुए 1090 का प्रयोग करने का अपील किया।
अंत में एसपी अतुल सक्सेना ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।


 Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2088

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>