जौनपुर। पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप धूमधाम से बुधवार को मनाया गया जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लागे षामिल हुई। कोतवाली चैराहे से आकर्षक लाग व झाकियां प्रमुख रास्तों से होती हुई पुरानी बाजार पहुंची। जिसमें युवक बैंड बाजे की धुन पर भक्ति गीतों के बीच थिरकते नजर आ रहे थे। इसके अलावा लाग में घोड़ा, हाथी, ऊंट सहित भरत षत्रुघ्न की झांकी षामिल रही। जिले का यह ऐतिहासिक भरत मिलाप आपसी सौहार्द का प्रतीक भी है। भरत मिलाप में हिन्दू भाइयों के साथ-साथ मुस्लिम वर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। जिससे शिराजे हिन्द की गंगा जमुनी तहजीब की डोर मजबूत होती है। भैय्या राम के आने में देर होने पर भरत के सब्र का बांध टूट जाता है। भरत विलाप करना शुरू कर देते हैं भरत के मार्मिक विलाप को देखकर दर्शको की आंखें नम हो जाती है। भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता एवं महामंत्री पूर्व सभासद डा. रामसूरत मौर्या ने भगवान श्री राम का आरती उतारा। अध्यक्षता विमल सेठ तथा संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट एवं राजदेव यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत में लाग, झांकी व अखाड़ा में अव्वल आयी समितियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें वाराणसी की लाग को प्रथम एवं द्वितीय तथा जौनपुर की लाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
मुंगराबादशाहपुर। श्री रामलीला कमेटी पुरानी सब्जी मण्डी के परिसर में पूर्वांचल का प्रसिद्ध व ऐतिहासिक भरत मिलाप हर्षोल्लास व धूम धाम से मनाया गया। राजा दशरथ के चारों लालों में प्रभू श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न का प्रेम मिलन देखकर सजल नेत्रों से भाव भक्ति के आंसू टपक पड़े। श्रद्धालुओं द्वारा भीगी पलकों से प्रभु श्रीराम के उद्घोष से समूचा रामलीला परिसर गूंज उठा। एस0 डी0 एम विजय बहादुर सिंह सी0 ओ0 राम प्रसाद सिंह , चेयरमैन कपिल मुनि, पूर्व प्रधानाचार्य विनय कुमार गुप्त सहित रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजन-अर्चन कर पुष्प अर्पित कर चारों भाइयों की आरती उतारी। राम दल, हनुमान दल, भरत दल, लवकुश दल व शंकर दल द्वारा समूचा नगर गगन चुम्बी द्वार व विद्युत सजावट से सच गया था। डेढ़ दर्जन से अधिक चैकी समितियों ने मनमोहक झांकी निकाली। जिसमें राॅयल क्लब, अमर ज्योति क्लब, नव उत्साहित, फाइव स्टार क्लब, वेलकम क्लब दुर्गा क्लब, न्यू लाॅयन्स क्लब, आजाद क्लब, जय माँ वैष्णो व अनुराग क्लब आदि थे। चैकियों पर दक्ष कलाकारों द्वारा रामायण व गीता ग्रन्थों पर आधारित नृत्य-गीत, राधाकृष्ण नृत्य, काली ताण्डव असुरों का वध, होली नृत्य, शिव पार्वती नृत्य व देश भक्तों की झांकी आदि देख दर्शकों ने सराहा। खराब मौसम में भी भोर तक दर्शक झांकी देखने के लिए डटे रहे। विधायक सीमा द्विवेदी व ने विभिन्न दलों का उद्घाटन किया। स्पेक्ट्रम के डाॅयरेक्टर शेखर आनन्द पाण्डेय ने कई चैकियों का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि भगवान राम व भाई भरत का चरित्र आत्मसात करना ही अच्छे समाज की रचना में शुभ लक्षण है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पशुपति नाथ मुन्ना का जगह-जगह मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों मेें प्रभाकर गुप्त, विवेक सोनी, चन्दन राजेन्द्र गुप्त, बाबा, अजय कुमार गुप्त आदि की देख-रेख में चारों भाइयों का मिलाप कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।